लेकिन उसकी दारू के प्रति श्रद्धा तो देखो :~
वो मर के भी यह कह गया …
शराब तो ठीक थी !.!
पर मेरा लिवर ही कमज़ोर निकला.🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼
Hindi Funny Sharabi jokes
2.एक शराबी साधू से टकरा गया तो साधू बोला :- “अर मूर्ख, मैं तुझे श्राप देता हूं.”
शराबी -: “बाबाजी रुको, मुझे गिलास ले आने दो।”
🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼
Hindi Funny Sharabi jokes
3.उपदेशक :- “अगर गधे को शराब और पानी दोनों पीने को दिये जाये तो गधा क्या पियेगा.”
शराबी :- “जाहिर है पानी पियेगा.”
उपदेशक -: “क्यों ?”
शराबी :- “क्योंकि वो गधा है।”
🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼
Hindi Funny Sharabi jokes
4.शराबी को शुद्ध दारू पीता देख अमेरिकन बोला :- “पानी तो मिला लो।”
शराबी :- “हम इंडियन हैं इतना पानी तो दारू देख के ही मुंह में आ जाता है।”
🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼
Hindi Funny Sharabi jokes
5.पुलिस (शराबी से) :- “रात के 1 बजे तुम कहां जा रहे हो ?”
शराबी (पुलिस से) :- “मैं शराब पीने के दुष्परिणाम पर भाषण सुनने जा रहा हूं।”
पुलिस (शराबी से) :- “इतनी रात मैं तुम्हे कौन भाषण देगा ?”
शराबी :- “मेरी बीवी।”
🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼
Hindi Funny Sharabi jokes
6.एक शराबी एयरपोर्ट के बाहर खड़ा था।
एक वर्दीधारी युवक उधर से गुजरा। शराबी ने उससे कहा :- “एक टैक्सी ले आओ।”
युवक :- “मैं पायलट हूं, टैक्सी ड्राइवर नही।”
शराबी :- “नाराज क्यों होते हो भाई ? तो एक हवाई जहाज ले आओ।”
🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼
Hindi Funny Sharabi jokes
7.शराबी :- “गरम क्या है ?”
वेटर :- चाउमीन.
शराबी :- और गरम ?
वेटर :- सूप.
शराबी :- और गरम ?
वेटर :- उबलता पानी.
शराबी :- और गरम ?
वेटर :- आग का गोला है साले.
शराबी :- लेकर आओ, बीड़ी जलानी है.
🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼
Hindi Funny Sharabi jokes
8.पंजाबी शादी की पार्टी में डीजे ने पूछा :- कब तक बजाना है ?
मेजबान :- 8-10 पैग तक बजा लो, उसके बाद तो ये सब जनरेटर की आवाज पर भी नाच लेंगें।
🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼
Hindi Funny Sharabi jokes
9.शराबी दरवाजे पे दस्तक देता है ? उसकी बीवी दरवाजा खोलती है।
शराबी :-कौन हैं आप?
बीवी :- मुझे भूल गए।
शराबी :- नशा हर गम को भुला देता है बहन.
🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼
Hindi Funny Sharabi jokes
10. पियक्कड़ों ने दारू पीके एक टैक्सी रोकी और कहा :- चल।
टैक्सी चालक ने गाड़ी शूरू की
और फिर बंद कर दी.
बोला :- ये लो साब हम पहुँच गए
पहले ने उसे पैसे दे दिए.
दूसरे ने बोला :- धन्यवाद.
तीसरे ने एक थप्पड़ दिया और बोला :- आराम से चलाया कर …
मरवा देता आज.
🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼
11.एक शराबी लेट कर गाने गा रहा था.
2-3 गाने गा कर वो उलटा लेटकर गाने लगा…
दूसरा शराबी :- यार उलटा लेट कर गाने क्यूं गाने लगा।
शराबी :- Pehle साइड A थी अब B बी साइड है।
🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼
Funny Jokes in Hindi
12.एक शराबी आंखें दान करने गया, काउंटर क्लर्क ने कहा :- कुछ कहना चाहते हो ?
शराबी :- जिसे लगाओ उसे बता देना कि दो घूंट बाद खुलती
है
नशेड़ी: तो डॉक्टर साहब, मुझे भी कौन-सा मरने की जल्दी है
Positive Thinking…
Ek Sharabi ny Doston ki Dawat ka Program Banaya,
Aur Apny Hi Ghar se
Raat ko Bakra Chori Kiya
Aur Khoob Dawat ki.Subha Jab Ghar Pohncha to
Bakra Ghar pe hi Khara Tha.Sharabi ny Bivi se Pucha:
Bakra Kahan se Aya??Bivi Ghusse Se:
“Bakray ko Goli Maro,
Raat se Kutta Gayab hai”
अरे मुझे भी कहाँ मालूम था, वो कल बिना पिए आया तब पता चला –
“पता नही भाई…..
मे भी जस्ट अभी नीचे आया हूं
तीन कीड़े पकड़े हुआ था और बड़ी आशा से उसकी तरफ देख रहा था।
आखिर इतनी ज्यादा पीनेकी क्या जरूरत थी ?
मजबूरी थी … पीने के अलावा और कोई चारा ही नहीं था..
शराबी: बोतल का ढक्कन गुम हो गया था..!
Funny Sharabi Joke: Chalaak Buddha aur Sharab ka Bar – Hindi Chutkulaशराब के उस बार के सामने एक छोटा सा तालाब था।
उस बारिश में पूरा भीगा हुआ एक बुजुर्ग आदमी एक छड़ी पकड़े था
जिससे बँधा धागा तालाब के पानी में डूबा हुआ था।
“बाबा, मैं बार में व्हिस्की पीने जा रहा हूँ।
आओ तुम्हें भी एक पैग पिलाता हूँ।
ऐंसे तो तुम्हे सर्दी लग जायेगी। आओ अंदर चलें। ”
“हाँ तो, बाबा, आज कितनी मछलियाँ फसीं ?”
बुजुर्ग बोला” तुम आठवीं मछली हो, बेटा! “
चलते चलते उन्हें प्यास लगी ।
दूध माँगा तो उसने जवाब दिया
“ऐसे मुफ्त में दूध नही मिलता”
जब दारू मांगी तो उसने कहा ” पी लो जितनी चाहिये..मौज करो।”
और ..उस दारू वाले को वरदान दिया…
दूध वाले को दुध देने घर-घर जाना पड़ेगा … पर ..
दारू वाले को ढूंढते हुए लोग उसके पास जायेंगे… तथास्तु…..
अबे, मैं तेरी दुकान के अन्दर से ही बोल रहा हूँ।
जब वो वापिस बार में पहुंचा तो पूरा भीगा हुआ था! दरवाजे पर खड़े दरबान ने पूछा, सर क्या हुआ तो उसने कहा, अरे भाई! मैं टॉयलेट में गिर गया! –
एक बार एक शराबी मेले में भैंस से टकरा गया और कहने लगा – माफ करना बहनजी |
थोडी दूर आगे चला तो एक स्त्री से टकरा गया | उसको बहुत गुस्सा आया |
शराबी बोला – भैंस को खुला छोड देते हो मेले में , बांधकर नहीं रखते हो ?
Tail aya to Vodka
Zamin Par Khada Raha to Rum
Aur
Hawa me Raha to aaj se Daru Band.
Sharabi- Prabhu,
Agli bar 3 liver laga k bhejna
Pani ko daru bana dete,
daru ke tanker lagva dete,
kambakht hamne pini chod di hai..
Warna
.
.
.
Tajmahal ko “Beerbar” or mumtaj ko “Bargirl” bana dete..!!
तो भर कर ही रखो मोहन- क्यों? राजू- क्योंकि लेक्चर शुरू होगा पानी के बोतल से और खत्म होगा दारू के बोतल पर ।
उसने बीवी से पूछा, “ये बकरा कहाँ से आया?” बीवी बोली, “बकरे को मारो गोली, ये बताओ रात को तुम चोरों की तरह कुत्ते को कहाँ ले गए थे?”