Latest Hindi Jokes, hindi jokes, funny indian jokes, latest desi chutkule aur jokes in hindi, Read Latest Hindi Jokes and Very Funny Status for Whatsapp Sharing latest Jokes in Hindi for Kids and New Hindi Majak & Chutkule SMS Message.
Latest Hindi Jokes
सबसे छोटा मज़ाक
डॉक्टर : अब कैसा है तुम्हारा सिरदर्द ?
मरीज़ : वो तो मायके गईं हैं …..!!!!😂😜
#####################
Latest Hindi Jokes
बहनकी बिदाई पर छोटा भाई बोला:
“पापा,दीदी रो रही है लेकीन जीजु तो नही रो रहे !”😳
.
“बेटा,दीदी गेट तक रोएगी,जीजु कब्र तक रोएगा…”😩😱
################
Latest Hindi Jokes
एक आदमी ज्योतिषसे बोला…“मेरी शादी क्यों नही हो रही है?😔
.
.
ज्योतिष बोला,“कैसे होगी पगले? कुन्डलीमें सुख ही सुख जो लीखा है!!!!!!“
😝😛
################
Latest Hindi Jokes
मरीझ: उम्र लम्बी करनेका कोई तरीका बताईये|
.
डॉक्टर: शादी कर लो |
.
मरीझ: ईससे उम्र लम्बी हो जायगी?
.
डॉक्टर: नही,पर दो फायदे जरुर होंगे…
१. लम्बी झिदगीकी ख्वाईश खत्म हो जायेगी |
.
२. बची-कूची झिंदगी लम्बी लगने लगेगी|
😁😉😁😉
#############
Latest Hindi Jokes
पत्नी:जानु, क्या मैं तुम्हारे सपनोमें आती हूं?
.
पति:बिलकुल नही |
पत्नी:क्यों ?
पति:में हनुमान चालीसा पठकर सोता हूं |
🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼
Latest Hindi Jokes
पति: तेरे बापकी जले पर नमक छीडकनेकी आदत गई नही |😡
पत्नी: क्यों क्या हुआ?
.
पति: आज फिर से पूछ रहा था,“मेरी बेटीसे शादी करके खुश तो हो ना?”
😂😩😂
################
Latest Hindi Jokes
एक भक्त की तपस्या से खुश होकर प्रभु बोले,
.
बोल बच्चा क्या चाहिय?
.
भक्त बोलाः प्रभु धरती से आसमान तक सडक
बना दो.
.
प्रभुः मुश्किल है, कोई और वर मांगो।
भक्तः प्रभु पत्नियों को समझदार, सुशील और
शांत बना दो।
.
प्रभुः सडक सिंगल बनाउ या डबल?
Latest Hindi Jokes
😉☺😍😉☺😝 रेसिपी: 🍵
एक कटोरा लो,
उसमें कुछ अंगूर लो,
अब एक अंगूर मुँह में डालो,
अब आइना देखो,
डिश तैयार।
डिश का नाम:
लंगूर के मुँह में अंगूर।
😜😜😜😜
Latest Hindi Jokes
एक मच्छर परेशान बैठा था। दूसरे ने पूछा,”क्या हुआ ?” पहला बोला, “यार गजब हो रहा है ; चूहेदानी में चूहा;
साबुनदानी में साबुन;
मगर मच्छरदानी में आदमी सो रहा है।”
😝😇😊😃😜
Latest Hindi Jokes
एक डॉक्टर का सवाल- टूथ ब्रश कितने समय बाद रिटायर किया जाता है।
चाइनीज- एक हफ्ता
ब्रिटिश- एक महीना
अमेरीकन- तीन महीने
भारतीय- इंडिया में तो टूथ ब्रश कभी भी रिटायर नहीं होता।
डॉक्टर – वो कैसे?
भारतीय- इंडिया में टूथ ब्रश सब से पहले दांत साफ करने के काम आता है, फिर हेयर कलर करने के काम आता है, उसके बाद मशीन की सफाई के काम आता है और जब उसक
बाल गिर जाते है तो पाजामें में नाड़ा डालने के काम आता है।
😀😀😀
Latest Hindi Jokes
🌹: पेशेंट: डाक्टर साहब सुबहा उठ कर साँस लेने में तकलीफ होती है।
डाक्टर: कितने बजे उठते हो?
पेशेंट: ठीक आठ बजे।
डाक्टर: जल्दी उठा करो …रामदेव के लोग सुबह छ: बजे उठकर सारी औक्सीजन खीच लेते हैं।
Sudent Teacher Funny Joke
Student ka shandaar jawab – Nice School Joke
टीचर- पप्पू बेटा इनटॉलेरेंस पर निबंध सुनाओ
पप्पू- सर इनटॉलेरेंस दो प्रकार की होती है, गुड इनटॉलेरेंस और बैड इनटॉलेरेंस
टीचर- बेटा इनटॉलेरेंस तो इनटॉलेरेंस होती है, गुड या बैड कैसे हो गयी? जरा विस्तार से सुनाओ
पप्पू- सर अभी कुछ महीनों पहले उत्तरप्रदेश के दादरी में कुछ हिंदुओं की भीड़ ने आक्रोश में आकर एक निर्दोष मुस्लिम को मार दिया, ये है बैड इनटॉलेरेंस, इसका देश भर में विरोध हुआ, बहुत से साहित्यकारों ने विरोधस्वरूप अपने अवार्ड भी वापस कर दिए, 2-3 ने तो अवार्ड के साथ मिले पैसे भी वापस किये, सेक्युलर नेताओं ने खूब विरोध किया, दादरी यात्रा किया और संसद का एक पूरा सत्र नही चलने दिया, सेक्युलर न्यूज़ चैनलों ने प्राइम टाइम में जोरदार बहस किया, खूब ब्रेकिंग न्यूज चलाई, शाहरुख और आमिर भी डर गये, देश छोड़ने की बात करने लगे, सर यह है बैड इनटॉलेरेंस
टीचर- और गुड इनटॉलेरेंस क्या है
पप्पू- सर अभी कुछ दिन पहले पश्चिम बंगाल के मालदा में मोहम्मद साहब के अपमान के विरोध में 2 लाख मुसलमानों की भीड़ ने आसपास के हिंदुओं से मारपीट की, हिंदुओं की दुकानों-मकानों को लूटा और आग लगा दी, हिंदुओं की बहू-बेटियों से छेड़छाड़ किया, हिंदुओं को बचाने गयी पुलिस को दौड़ा-दौड़ा कर मारा और उनकी गाड़ियाँ जला दी, पर किसी सेक्युलर नेता ने न तो इसकी निंदा किया और न तो मालदा यात्रा किया, अवार्ड वापस करने वाले मौन हैं, दादरी पर ब्रेकिंग न्यूज चलाने वाले खामोश हैं, अखलाक के परिवार को चार फ्लैट और 50 लाख देने वाले भी शांत है, दादरी यात्रा करने वाले राहुल-केजरीवाल-ओवैशी मौनव्रत पर हैं, क्रांतिकारी और सेक्युलर लेखक-संपादक-पत्रकार ओड-इवन में व्यस्त हैं, किसी लेखक-कलाकार-साहित्यकार ने अवार्ड वापस नही किया, आमिर-शाहरूख को भी कोई दिक्कत नही हुई, उनका परिवार अब घर से बाहर निकलने में नहीं डरता है, सेक्युलरिस्म मजबूत हुआ है, बंगाल की इस घटना के कारण बांग्लादेश में भारत की छवि अच्छी हुई है, इससे साबित होता है कि यह गुड इनटॉलेरेंस है, इसने किसी को तंग नही किया !
टीचर- शाबाश बेटा, तुमने तो मेरी आँख खोल दी, जैसे पाकिस्तान में गुड टेररिज्म और बैड टेररिज्म है वैसे ही इंडिया में गुड इनटॉलेरेंस और बैड इनटॉलेरेंस है ! तुम्हारा यह निबंध बहुत अच्छा लगा, मैं इसे अधिक से अधिक लोगों को फारवर्ड करूँगा और सोशल मीडिया में जरूर शेयर करूँगा !
Husband Wife Joke – Best Reply
पति -तुम मेरी फिल्म में काम करोगी…
पत्नी -हां करूंगी. क्या करना होगा?
पति -कुछ नहीं बस नदी में जाकर खड़ी हो जाना…
पत्नी-फिल्म का नाम क्या है??
पति – गई भैंस पानी में .
Now rply…..
पत्नी -तुम मेरी फिल्म में काम करोगे???
पति -हां. क्या करना है?
पत्नी -बस घर जाना है फिर वापस यहीं नदी किनारे आना है. ऐसा दो तीन बार करना है…
पति -ठीक है. पर फिल्म का नाम क्या है???
पत्नी -धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का.
Husband wife Marriage Jokes : Shadi ka video Joke
क आदमी घर पर DVD देख रहा था और जोर जोर से चीखने लगा …..
नहीहिहिहिहिहिहिहिहिहिहिहिह!!!!!!!!
घोड़े पर से मत उतर.. पागल मत उतर ..
ये एक चाल है!! यहाँ जाल बिछा है।।
कुत्ते की मौत मरेगा साले..
पत्नी किचन से: कोन सी फिल्म देख रहे हो ?
आदमी: हमारी शादी की DVD!!
Husband wife Marriage Jokes
पत्नी अर्धांगिनी होती है,
इसलिए उसे आधी जानकारी ही दें, जीवन के आधे कष्ट कम हो जायेंगे। ::
:- चाणक्य के फूफाजी 😛😛
************
आधी जानकारी होना, पूरी जानकारी होने से भी ज्यादा घातक हॆ।
क्योंकि, फिर आपकी अर्धांगिनी आधी जानकारी को पूरी, अपने मुताबिक कर लेगी॥
:- चाणक्य के फूफाजी की अर्धांगिनी 😎😎😝😝😝😝
Office Joke: Boss Secretary jokes
बॉस (सेक्रेटरी से): तुम और मैं एक हफ्ते के लिए लंदन जा रहे हैं। ज़रूरी मीटिंग है।
सेक्रेटरी (पति से): ऑफिस के काम से मुझे बॉस के साथ एक हफ्ते के लिए लंदन जाना है। जरूरी मीटिंग है।
पति (अपनी गर्लफ्रेंड से, जो एक टीचर है): मेरी बीवी एक हफ्ते के लिए बाहर जा रही है। उसके जाते ही तुम घर आ जाना।
गर्लफ्रेंड (स्टूडेंट्स से): बच्चो, मैं एक हफ्ते के लिए बाहर जा रही हूं, इसलिए तुम्हारी एक हफ्ते की छुट्टी।
एक स्टूडेंट (अपने पिता से, जो कि बॉस है): डैड, मेरी एक हफ्ते की छुट्टी है। मैं घर आ रहा हूं, आप कहीं मत जाना।
बॉस (सेक्रेटरी से): मेरा बेटा आ रहा है। लंदन जाना कैंसल।
सेक्रेटरी (पति से): लंदन जाना कैंसल हो गया।
पति (गर्लफ्रेंड से, जो कि टीचर है): पत्नी नहीं जा रही। हमारा प्रोग्राम कैंसल।
टीचर (स्टूडेंट्स से): बच्चो, आपकी छुट्टियां कैंसल।
स्टूडेंट (पिता से, जो कि बॉस है): पापा, मैं नहीं आ सकता। छुट्टियां कैंसल हो गईं।
😜Golmaal hai bhai sab Golmaal hai😎