Two 2 Line Shayari in Hindi, read collection of Short Shayari SMS – Short Shayari Sms Hindi or two line shayari कहाँ मिलता है.. कभी कोई समझने वाला.. जो भी मिलता है.. समझा के चला जाता है.. ढूँढ ही लेता है मुझे किसी ना किसी बहाने से “दर्द” वाकिफ़ हो गया है मेरे हर ठिकाने से ! इस दुनिया मेँ अजनबी रहना ही ठीक है…. लोग बहुत तकलीफ देते है अक्सर अपना बना कर !! वो आज करती है नज़र अंदाज़ तो बुरा न मान, टूट कर चाहने वालों को रुलाना रिवाज है इस दुनिया का !! जरूरतें भी जरूरी हैं, जीने के लिये लेकिन, तुझसे जरूरी तो, जिदंगी भी नही........ न वो फरिश्ता हो, न ही फ़रिश्ते जैसी हो, मुझे उसकी तलाश है, जो बस मेरे जैसी हो.!! होता अगर मुमकिन, तुझे साँस बना कर रखते सीने मे, तू रुक जाये तो मैं नही, मैं मर जाऊ तो तू नही.!! ना लफ़्ज़ों का लहू निकलता है ना किताबें बोल पाती है, मेरे दर्द के दो ही गवाह थे और दोनों ही बेजुबां निकले !! 2 line Shayari SMS ना मेरी नज़र से नज़र मिला, के ये इत्तफाक अजीब है, मुझे शॉक जाम ए शराब का, तेरी आँखें जाम ए शराब हैं । तुम्हारी नफरत पर भी लूटा दी जिंदगी हमने, सोचो अगर तुम मोहब्बत करते तो हम क्या करते... अपनी दोस्ती का बस इतना सा असूल है… ज़ब तू कुबूल है तो तेरा सब कुछ कुबूल है !! इत्तेफ़ाक़ से मिल जाते हो जब तुम राह में कभी, युँ लगता है करीब से ज़िन्दगी जा रही हो जैसे !! Short Two Line Shayari Collection महसूस खुद को तेरे बिना मैंने कभी किया नहीं। तू क्या जाने लम्हा कोई मेने कभी जिया नहीं.. कोई तो बरसात ऐसी हो जो तेरे संग बरसे , तन्हा तो मेरी आँखें हर रोज़ बरसती है . जब जब काग़ज़ पर लिखा, मैंने माँ का नाम… क़लम अदब से बोल उठी, हो गये चारों धाम…